शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

मुँह के छाले दूर करने के 5 तरीके

मुँह के छाले-

मुँह में छाले होने पर खाना-पीना दूभर हो जाया करता है और यदी छाले जीभ पर हो जायें तो तकलीफ कई गुना बढ़ जाती है।
मुंह के छाले दो प्रकार के होते है ।

1. एफ्थस छाले

2. बुखार के छाले या फीवर ब्लिस्टर्स 

मुँह के छाले के कारण -

1.विटामिन C ,विटामिन B12 ,ज़िंक,की कमी से भी मुँह में छाले हो जाते हैं।

2.अपच या कब्ज होने के कारण हमारे मुँह में छाले हो जाया करते हैं।

3. कई बार पेट की गर्मी के कारण से भी मुँह में छाले हो जाते हैं।

4. दांत का किनारा लगना चबा लेना ।

मुँह के छाले दूर करने के 5 तरीके 

1.अमरूद(बीही) के कोमल कोमल पत्तों को चबाने से मुँह के छाले में बहुत लाभ होता है ।

2. नींबू के रस को शहद में मिलाकर लगाने से भी छाले ठीक होते है ।
3. मल्टीविटामिन खाने से मुँह के छाले में लाभ होता है ।
4.  किसा हुआ नारियल खाने से मुँह के छाले में लाभ होता है ।

5,  बर्फ की सिकाई से मुँह के छाले में बहुत लाभ होता है ।




किडनी की सफाई 2 रु में


ध्यान दें-जानकारी का उद्देश्य ज्ञानवर्धन मात्र है यह किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सलाह नहीं है ।स्वस्थ संबधित किसी भीसमस्या के लिए चिकित्सक से सलाह/परामर्श करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें