रविवार, 5 मार्च 2017

निम्बू के यह लाजवाब फायदे जानकर चौक जायेंगे आप...

हर भारतीय घर में सामान्यतः मिलने वाला निम्बू  एक बहुत ही उपयोगी फल है उससे कई गुना ज्यादा उपयोगी है जितना की हम जानते है । निम्बू का उपयोग ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए होता है बल्कि इसका उपयोग  बहुत से छोटे छोटे घरेलु कामो में भी किया जा सकता है।



1 गर्म पानी में निम्बू के रस की कुछ बूंदों को शहद के साथ मिला कर पीने से मोटापा कम तो होता ही है साथ ही पेट भी अच्छी तरह से साफ होता है।

2 निम्बू बीमारियों से लड़ने की छमता को बढ़ाता है जिससे सामान्यतःबीमार होने की संभावना कम होती है।


3 नीबू के छिलकों को छांव में सुखा कर बारीक पीस लें और गुलाब जल के साथ पेस्ट बना कर चेहरे में पैक की तरह लगाने से चेहरे का निखार बढ़ता है।

4 निम्बू के रस को शहद के साथ मिला कर सेवन करने से पेट दर्द और गैस में आराम मिलता है। निम्बू का नियमित इस्तेमाल पेट को निरोगी रखता है।


5 नहाने के पानी में निम्बू की कुछ बूंदे निचोड़ कर नहाने से शरीर में चुस्ती आती है साथ ही पसीने की बदबू भी दूर होती है।

6 गर्मी के दिनों में निम्बू के रस की बूंदों और थोड़े नमक / चीनी को पानी के साथ मिला कर पीने से शरीर में हुई लवण की कमी दूर होती है साथ ही एसिडिटी से भी आराम मिलता है।

7 बालों में रूसी होने पर निम्बू के रस को नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगाने से रूसी से छुटकारा मिलता है


8 निम्बू के उपयोग से दाँत का पीलापन दूर होता है और दांतों में चमक आती है ।

9 कपड़ो दाग लगने पर निम्बू को कच्चे दूध के साथ मिला कर लगाने से दागडी हल्का पड़ जाता है  



10 कांच की सफाई के लिए भी निम्बू बहुत असरदार होता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें