सोमवार, 3 अप्रैल 2017

10 बीमारियों की एक दवा है अजवाइन का पानी।


रोज सुबह खाली पेट अजवाइन का पानी पीने के  लाजवाब फायदे जानकर चौक जायेंगे आप

अजवाइन का पानी कैसे बनायें।

अजवाइन का पानी बनाना बहुत आसान है।
एक गिलास पानी लें और उसमें 4-5 चम्मच अजवाइन भिगा कर रात भर के लिए रख दें और सुबह अजवाइन को छान कर अलग कर लें और पानी पी लें।

1. अजवाइन का पानी गैस और इनडईशन के समस्या से आराम दिलाता है।

2. जी मचलने पर अजवाइन का पानी पीने से राहत मिलती है।

3. डाइबिटीज के मरीजों के लिए अजवाइन का पानी बहुत लाभदायक होता है।

4. मोटापे से परेशान लोगों के लिए भी अजवाइन का पानी एक वरदान है इसके नियमित सेवन से फैट जल्दी बर्न होता।है।

5. यदि कफ की समस्या हो तो अजवाइन के पानी से भाप लेने पर कफ थूक के माध्यम से बाहर निकल जाता है,साथ ही अस्थमा के रोगी होने का खतरा कम करता है।

6. यदि आपके पेट में कीड़े है तो अजवाइन के पानी का उपयोग जरूर करें यह पेट के कीड़ों से मुक्ति दिलाता है ।

7. दांतो में दर्द होने पर अजवाइन के पानी से कुल्ले करें दर्द में आराम मिलेगा।

8. अजवाइन का पानी पीने से बहुत सी स्किन की समस्याओं से भी आराम मिलता है।

9. मसल्स पेन होने पर अजवाइन का पानी पीने से आराम मिलता है,सरदर्द में भी अजवाइन के पानी से आराम मिलता है।

10. कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हो तो अजवाइन का पानी पियें इससे असमय सफेद होना कम होता है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें