शनिवार, 5 नवंबर 2016

गर्दन का कालापन दूर करने का आसान उपाय।

गर्दन का कालापन दूर करने का आसान उपाय।

गर्दन का कालापन दूर करने का आसान उपाय।

आपने देखा होगा आजकल लड़के लड़कियां सुन्दर दिखने के लिए बहुत से उपाय करते है फिर भी शरीर के बहुत
से हिस्से ऐसे है जिन पर ध्यान देने की जरूरत है उन्ही में से एक हिस्सा है गर्दन।कई लोगों का चेहरा तो साफ़
होता है पर गर्दन का कालापन उनकी खूबसूरती बिगाड़ देता है। जिन लोगो की गर्दन में कालिमा जाती है ऐसे
 लोग नहाते वक्त अपनी गर्दन को साबुन लगा लगा कर रगड़ते है फिर भी कोई फायदा नहीं होता और अक्सर
गर्दन भी लाल पड जाती है   गर्दन में काला पन होने पर आपको सभी कपडे पहनने में झिझक होती है
खासकर ऐसे कपडे जिनमे आपकी गर्दन दिखाई देती हो।

आज के लेख में हम गर्दन का कालापन दूर करने के कुछ प्रभावी उपायो के बारे में जानेंगे जो आपकी गर्दन
को साफ़ रखने में मददगार हों।




1 शहद और नींबू -1 चम्मच में आधे नीबू का रस मिला कर लगा लें और 20 मिनट बाद साफ़ पानी से धो कर                              साफ़ कर लें।

2. स्क्रब करें-चेहरे के साथ साथ गर्दन में भी स्क्रब का प्रयोग कर सकते है इससे गर्दन में मृत त्वचा हटती है                       और रंगत साफ़ होती है

3. बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा का पेस्ट लगा कर गर्दन को साफ़ करने से भी गर्दन का कालापन दूर होता है।

4  आलू - कच्चे आलू के स्लाइस को गर्दन पर घिसने से गर्दन साफ़ होती है

5  एलोवेराएलोवेरा एक प्राकृतिक सौंदर्य वर्धक है जिसका उपयोग कई क्रीम में भी किया जाता है।
                 एलोवेरा के रस को गर्दन में लगाने से गर्दन का कालापन कम होता है।

6.भापभापलेने से भी गर्दन का कालापन  काम होता है भाप लेने के बाद गर्दन अच्छे से साफ़ कर ले।

7. बेसन का उबटन -बेसन में हल्दी और सरसों का तेल मिला कर पेस्ट तैयार कर ले फिर इसे गर्दन पर                                     लगायें और सूखने पर साफ़ कर लें।

8.
दहीदही को गर्दन में लगाने से भी गर्दन की  रंगत में सुधार आता है।

9.
चोकर का प्रयोग -गले के कालापन को दूर करने के लिए आप चोकर का उपयोग भी प्राकृतिक स्क्रब के                                  रूप में कर सकते है।


10.
पपीता -पपीता को गर्दन पर लगाने से भी गर्दन की कालिमा कम होती है 



 भी पढ़े-   हल्दी के अनूठे लाभ

 भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।
 भी पढ़े-  मुनगा /सहजन /Drumstick है Miracle Tree (जादुई पेड़ )

 भी पढ़े-  नारियल पानी के हैरान करने वाले फायदे

 भी पढ़े-  घी के आश्चर्यजनक फायदे!!!

 भी पढ़े-  दही खाने के आश्चर्यजनक लाभ!!!

 भी पढ़े-  दूध पीने के आश्चर्यजनक लाभ !!!

 भी पढ़ेअंकुरित अनाज (स्प्राउट्स) के लाभ- कैसे करे अंकुरित

 भी पढ़े-  साँस की बदबू के कारण और उपाय

 भी पढ़े-  मुँह के छाले दूर करने के 5 तरीके

 भी पढ़े-  किडनी की सफाई 2 रु में






ध्यान दें-जानकारी का उद्देश्य ज्ञानवर्धन मात्र है यह किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय सलाह नहीं है ।स्वस्थ संबधित किसी भीसमस्या के लिए चिकित्सक से सलाह/परामर्श करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें