शनिवार, 5 नवंबर 2016

गाय के दूध पीने के लाभ!!

गाय के दूध पीने के लाभ!!
1 दूध में विटामिन ए, बी व सी प्रचुर मात्र में पाया जाता है।

2 दूध में नीबू डाल कर पीने से खुनी बवासीर दूर होता है।

3 काली मिर्च और गर्म दूध पीने से जुखाम दूर होता है।

4 मलाई के साथ मिश्री खाने से वीर्य की वृद्धि होती है।

5 गर्म दूध में शहद मिला कर पीने से कफ दूर होता है।

6 छुहारे या अखरोट के साथ दूध के सेवन से मोटापा दूर होता है।

7 गर्म दूध के साथ सोंठ का चूर्ण लेने से हिचकी दूर होती है।

8 कच्चा दूध घी और मिश्री खाने से गर्मी दूर होती है।

9 धारोष्ण गो दुग्ध अति श्रेष्ठ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें