रविवार, 5 मार्च 2017

शहद से दूर करें 7 स्किन समस्याएं।

शहद खाने से होने वाले लाभों के बारे में तो हममें से बहुत से लोग जानते है पर बहुत कम लोग ही जानते स्वास्थ के लाभदायक होने के साथ शहद  एक बहुत ही अच्छा नेचुरल सौंदर्य प्रसाधन भी है । आइये हम जानते है शहद के ऐसे ही कुछ उपयोगों के बारे में।



1. बेकिंग सोडा के साथ शहद मिला कर रगड़ने से कोहनी का काला पन कम होता है साथ ही इसे फटी एड़ियो में लगाने से आराम मिलता है और एड़ियां मुलायम बनती है।

2. शहद में गुलाब जल मिला कर चेहरे में लगाने से चेहरे की खोई हुई नमी वापस लौट आती है जिससे चेहरा मुलायम होता है।


3. एंटीबक्टिरियल होने के कारण शहद के साथ यदि बहुत थोड़ी सी मात्रा में दालचीनी को मिला कर पिम्पल्स में लगाया जाये तो पिम्पल्स दूर होते है साथ ही उनके निशान भी हल्के पड़ते है।

4. नारियल के तेल और शहद का मिश्रण को शरीर के दाग धब्बों में लगाने पर उनमे कमी आती है।

5. शहद को निम्बू के रस के साथ मिला कर लगाने से सन् बर्न में कमी आती है साथ ही चेहरे और त्वचा की झुर्रियां दूर करके कसावट लाता है।

6. मुलायम और रिंकल फ्री त्वचा के लिए शहद और हल्दी का मिश्रण लगया जाता है साथ ही साथ यह एक एंटीबैक्टिरियल और एंटीफंगल मिश्रण भी है जो त्वचा रोगों को दूर रखता है।

7. आटे के चोकर के साथ शहद को मिला कर लगाने से यह प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करता है जिससे मृत कोशिकाओ से छुटकारा मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें