रविवार, 2 अप्रैल 2017

कैसे कढ़ी पत्तो (मीठी नीम ) से पाये बालों की मजबूती और चमक।


बालों की मजबूती के लिए जरूरी है उनकी जड़ो का मजबूत होना ,पर आजकल के धुल मिट्टी और प्रदूषण के कारण बाल अपनी प्राकृतिक चमक खो देते है और बालो का झड़ना और कम उम्र में सफ़ेद होना भी आजकल सामान्य सा होता जा रहा है यहाँ तक कि स्कूल ,कॉलेज जाने वाले  बच्चो में भी बालों का सफ़ेद होना कोई आश्चर्य नहीं रह गया है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे आप कढ़ी पत्तो जिसे कई जगह मीठी नीम भी कहते है के उपयोग से अपने बालों की मजबूती और चमक को वापस पा सकते है।

कढ़ी पत्तो (मीठी नीम ) के गुण

1. कढ़ी पत्तो (मीठी नीम ) में एंटी ऑक्सीडेंट बहुत अधिक मात्रा में होते है यह बालों को टूटने से बचाता ही है साथ ही कई बालों को कई अन्य समस्याओं से दूर रखते है।

2. कढ़ी पत्तो (मीठी नीम ) मोश्चराइजर की तरह भी काम करते है और बालों को खोई नमी वापस देते है साथ ही कमजोर और दो मुहे बालों को भी दूर करते है।



कैसे करें उपयोग-

बालों के लिए कढ़ी पत्तो को 3 तरह से उपयोग कर सकते है।

1 कढ़ी पत्तो को पानी में उबाल लें और उस पानी से बालो को धोएं 30।मिनट बाद साफ़ पानी से बाल धो लें।

2 कढ़ी पत्तो को छांव में सुखा कर उनका चूर्ण बना ले और उसे बालों में लगा कर रखे बाद में बाल धो लें।

3 खाना बनाते समय सब्जी आदि में कढ़ी पत्तो का उपयोग करें स्वाद और बालो की चमक दोनों बढ़ जायेगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें