सोमवार, 21 नवंबर 2016

खाना खाने के बाद कभी ना करें ये काम हो सकता है स्वास्थ ख़राब..

खाना खाने के बाद कभी ना करें ये काम  हो सकता है स्वास्थ ख़राब.....


1 तुरंत बाद पानी पीना -खाना खाने के बाद 30 मिनट बाद ही पानी पीना चाहिए।

 भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।

2
नहाना- वैसे तो रोजाना ही नहाने के बाद ही खाना खाना चाहिए पर यदि आवश्यकता हो उस स्थिति में खाना खाने के कम से कम 2 घंटे बाद ही नहाना चाहिए।

 भी पढ़े-  किडनी की सफाई 2 रु में

3 फल खाना या चाय कॉफ़ी पीना-भोजन ग्रहण करने के तुरंत बाद कभी भी चाय कॉफ़ी फल आदि का सेवन नहीं करना चाहिए

 भी पढ़े-  मुनगा /सहजन /Drumstick है Miracle Tree (जादुई पेड़ )

4
तुरंत बाद सोना - खाना खाने के बाद आराम करना किसे अच्छा नहीं लगता कुछ लोग तो खाना खाने के बाद सीधे बिस्तर में लेट जाते है पर खाने के बाद काम से कम 1-2 घंटे बाद ही सोएं और संभव हो तो 10 मिनट पैदल चलें बाहर संभव ना हो तो घर में ही चहल कदमी 
कर लें।



 भी पढ़े-   हल्दी के अनूठे लाभ

 भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें