शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017

फल सब्जी के छिलकों के फायदे आपको हैरान कर देंगे....

अक्सर हम फल , सब्जी आदि के उपयोग के बाद इनके छिलकों को बेकार समझ कर फेंक देते है पर क्या आप जानते है कि ऐसे कई छिलके है जो आपके रोजाना के जीवन में काम आ सकते है।
कुछ छिलको का उपयोग त्वचा की देखभाल के लिए किया जा सकता है तो कुछ का बालो के लिए,कुछ आपके घर से बदबू दूर कर सकते है।

1  केले के छिलकों को जूते पर रगड़ने से जूते चमक उठेंगे।

2  ककड़ी के छिलकों को मिक्सी में पीस कर आँखों के नीचे हलके हांथो से लगायें और 5 मिनट बाद धो लें। इससे डार्क सर्किल (आँखों के नीचे का कालापन) दूर होता है।

3. लहसुन के छिलके को उबाल कर उस पानी से बाल धोये, आपके बाल की ग्रोथ अच्छी होगी।

4. नीबू के छिलकों को फटी एड़ियों में रगड़ने से फटी एड़ियों से आराम मिलता है।साथ ही दूध के साथ नींबू के छिलके का उपयोग करने कपडे में लगे मैल के दाग छूट जाते है।

5  संतरे के छिलकों को सुखा कर पीस लें और दही,गुलाबजल के साथ पेस पैक के रूप में उपयोग करने से त्वचा चमक उठेगी।

6  आलू के छिलकों को त्वचा में हल्के हांथो से रगड़ने पर धुप के कारण आया कालापन दूर होता है।

7  नीबू के छिलके घर के कोनों में छुपा कर रख दें बदबू नहीं आती और हल्की ताजगी भरी महक आती रहती है।

8  नीबू के छिलके को सुखा कर बारीक़ पीस लें और गुलाबजल के साथ चेहरे में लगा कर चेहरा धो लें चेहरा चमक उठेगा

9  नीबू के छिलकों के खिड़की दरवाजे साफ़ करें चमक उठेंगे।

10 अखरोट के छिलकों को पानी में उबाल कर छान लें और उस पानी से बाल धोये बालो की चमक बढ़ जायेगी।




 भी पढ़े-   हल्दी के अनूठे लाभ

 भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।







1 टिप्पणी:

  1. लाभप्रद जानकारी भैया।
    घरेलु अपसिस्ट पदार्थ का सार्थक उपयोग अपने सेहत ठीक करने में किया जा सकता है।
    ऐसे ही रोचक नुस्खे भेजते रहे।

    जवाब देंहटाएं