मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

गोरापन पाने के ये है घरेलु नुस्खे।


गोरेपन की परिभाषा हर व्यक्ति के लिए अलग है,दरअसल प्रदूषण धुल धुप के कारण हमारी प्राकृतिक रंगत मलिन पड़ जाती है यदि हम अपनी त्वचा का ध्यान रखे तो नेचुरल गोरापन वापस पाया जा सकता हैअपनी प्राकृतिक रंगत को वापस पाना ही गोरापन है।
आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताएंगे जिनसे आपकी खोई रंगत फिर से पाई जा सके।
1. हल्दी शहद और ऑलिव ऑयल को मिला कर त्वचा में लगायें आपका निखार बढ़ जायेगा ,साथ ही यह एंटी बैक्टिरियल और एंटी फंगल भी है।
2. आलू के रास में हल्दी मिला कर लगायें इससे त्वचा के काले दाग धब्बे दूर होते है। डार्क सर्किल में भी इसका उपयोग लाभप्रद होता है।
3. मलाई में हल्दी का पाउडर मिला कर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाये और 15 मिनट में धो लें चेहरा खिल उठेगा।
4. शहद का उपयोग चेहरे में करने से चेहरे की खोई नमी लौट आती है और चमक आती है।
5. चोकर में दूध मिला कर स्क्रब की तरह लगाने से कालापन दूर होता है इसका उपयोग शरीर के बाकी हिस्सों जैसे हाँथ पैर की सफाई के लिए भी कर सकते है।
6.  बेसन को एक कटोरी में ले कर उसमें सरसो तेल और कच्चा दूध मिला लें और पेस्ट बना लें इसके बाद इस पैस्ट को शरीर में लेप की तरह लगा लें ,जब यह सूखने लगे तब इस लेप को रगड़ कर निकाल लें इससे त्वचा का मैल दूर होगा और रंग खिल जायेगा।
7. पके हुए पपीते को पीस लें और चेहरे पर लगायें इससे कील मुहांसे दूर होंगे और चेहरा दमक उठेगा।
8.भाप का प्रयोग हफ्ते में एक बार करें इससे रोम छिद्र खुल जाते है और मैल दूर होता है।



 भी पढ़े-   हल्दी के अनूठे लाभ

 भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें