बुधवार, 29 मार्च 2017

रूसी (डेंड्रफ) से मुक्ति पाने के 7 आसन घरेलु उपाय।

बालों से जुडी समस्याओ में से एक है रूसी की समस्या, असल में रूसी हमारे सर की त्वचा की बारीक़ बारीक़ परतें है और रूसी होने का मुख्य कारण है सर की स्किन का रूखापन और गन्दगी।
रूसी की समस्या को आप घरेलु उपायो से आसानी से दूर कर सकते है आज के इस लेख में हम ऐसे है कुछ आसान से घरेलु उपायों के बारे में जानेंगे।




1. नारियल के तेल में नींबू के रस को मिला कर मालिश करें इससे रूसी की समस्या बहुत जल्दी दूर हो जाती है।

2. एलोवेरा का जैल को बालो में लगाकर हल्के हाँथो से मसाज करें और 30 मिनट बाद धो लें इससे आपके सर की त्वचा में नमी आती है और रूसी दूर होती है

3. नीम में एंटीफंगल और एंटी बैक्टिरियल गुण पाये जाते है नीम की पत्तियों को पानी उबाल कर छान लें और इस पानी से बाल धो लें रूसी गायब हो जायेगी।

4. दही से बालों को धोने से रूसी दूर होती है साथ ही यह नेचुरल कंडीशनर होने के कारण बालो को चमकदार बनाता है।

5. ऑलिव आयल की मसाज करके सोयें और सुबह बालों को अच्छे से शैम्पू से धो लें इससे रूसी तो जायेगी ही और बालो की चमक भी बढ़ जायेगी।

6. बालों को कच्चे अंडे से धोने सेकंडीशनर के साथ साथ रूसी से भी छुटकारा मिलता है।

7. बेकिंग सोडा से बाल धोने पर भी रूसी से मुक्ति मिलती है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें