मंगलवार, 28 मार्च 2017

घरेलु उपायों से पेट के कीड़ो को करें दूर

पेट के कीड़े के नुकसान-
1. कीड़ों के संक्रमण से  शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा आती है ।

2. पोषण और हीमोग्लोबिन स्तर पर भी खराब असर पड़ता है।


3. बच्चों में चिडचिडापन,भूख न लगना 


4. हमेशा पेट में दर्द 

5. एकाग्रता की कमी पढाई में ध्यान न लगना 

6. शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना 

7. कमजोर पाचन क्रिया 

ये सभी लक्षण पेट में कृमि होने के कारण होते हैं।
बच्चों के पेट में कृमि होने के मुख्य कारण -
1. नंगे पैर खेलना व घुमना


2.हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोये बिना भोजन करना।


3.खुले में शौच करना,व अच्छी तरह हाथ न धोना ।


4.फल व सब्जियां बिना धोये खाना ।


5.बिना ढके भोजन को खाना ।



  1.        य भी पढ़े- ना करें ये गलतियां नहीं तो कम उम्र में भी हो सकती है शुगर की बीमारी।
  2.        य भी पढ़े-  सावधान उंगलियां चटकाना हो सकता है खतरनाक
  3.        य भी पढ़े-  साँस की बदबू के कारण और उपाय
  4.       य भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।
  5.       य भी पढ़े-  मुनगा /सहजन /Drumstick है Miracle Tree (जादुई पेड़ 

घरेलु उपायों से पेट के कीड़ो को करें दूर-

1. टमाटर के रस में नमक हल्दी मिला कर पीने से सश्रम मिलता है।

2. मूली और गाजर का रास पीने से पेट के कीड़े दूर होते है।

3. प्याज का रस और करेले का रस 2 चम्मच पीने भी पेट के कीड़ो से आराम मिलता है।

4. तुलसी के पत्तो का रास का सेवन ना केवल पेट के कीड़ो से बचाता है बल्कि बहुत सी बीमारियों को भी दूर करता है।

5. कद्दू के बीज,के सेवन से पेट के कीड़े दूर होते है।

6. अदरक के रस में  हल्दी मिला कर पीने से भी पेट के कीड़ो से आराम मिलता है।

7. कड़वे नीम  के पत्तो का रास का सेवन पेट के कीड़ो से बचाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें