रविवार, 19 मार्च 2017

डार्क सर्किल दूर करने के आसान घरेलु उपाय।

खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता यदि आप वाकई में सुंदर दिखना चाहते है तो आप अपने चेहरे की सुंदरता के लिए कई उपाय भी करते होंगे पर यदि आपके आँखों के नीचे डार्क सर्किल है तो आपके चेहरे की खूबसूरती में ग्रहण लग जाता है।

आज इस लेख में हम जानेगे कुछ सरल घरेलु उपायों के बारे में जो डार्क सर्किल से आपको निज़ात दिला सकते है।

डार्क सर्कल दूर करने के घरेलु उपाय---

1. टमाटर के गूदे को मिक्सी में पीस कर उसमे निम्बू रस और बेसन मिलाकर लगाने से डार्क सर्कल दूर होते       है।

2. बादाम में विटामिन ई होता है उसे पीस कर दूध में मिला कर पीने से डार्क सर्कल दूर होते है।

3. ककड़ी के रस में निम्बू का रस मिलकर लगाने से डार्क सर्कल में कमी आती है।

4. कच्ची हल्दी को पीस कर शहद के साथ लगाने से डार्क सर्कल दूर होते है।

5. आलू के रस को डार्क सर्कल में लगाने से डार्क सर्कल में कमी आती है।

6. एलोवेरा के रस को आँखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल में कमी आती है।

7. बादाम को रात भर दूध में भीगा कर सुबह घिस कर डार्क सर्कल में लगाने से डार्क सर्कल में कमी आती है।


 भी पढ़े-   हल्दी के अनूठे लाभ

 भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।


 भी पढ़ेअंकुरित अनाज (स्प्राउट्स) के लाभ- कैसे करे अंकुरित





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें