शनिवार, 25 मार्च 2017

शहद और लहसुन के रस के फायदे

शहद और लहसुन दोनों ही बहुत सारे औषधीय गुणों से भरपूर होते है इनमे एंटीबक्टिरिअल, एंटीफंगल और एन्टीऑक्ससिडेंट्स पाये जाते है और इस कारण से बहुत से घरेलु नुस्खों में इनका उपयोग किया जाता है किन्तु यदि दोनों को मिला कर उपयोग में लाया जाये तो इनका लाभ कई गुना बढ़ जाता है।




1. लहसुन के रस में शहद मिला कर सेवन करने से दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है।यह कोलेस्ट्रोल को कम कर दिल की बीमारियो से बचाव करता है ।

2. लहसुन और शहद के सेवन से सर्दी जुकाम में आराम मिलता है ।

3. लहसुन और शहद में एंटीबेक्टरीअल गुण होने के कारण इन्फेक्शन से बीमार होने पर लाभ मिलता है।

4. लहसुन और शहद का सेवन करने शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकालता है जिससे बीमारियों से बचाव होता है।

5. लहसुन और शहद का सेवनचेहरे के पिम्पल्स को दूर करता है और बालो को चमकदार बनाता है।

6. लहसुन और शहद का सेवन मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है जिससे पाचन तंत्र में सुधार आता है और एक्स्ट्रा मोटापे और वजन को कम करने में मदद  करता है।

7. लहसुन और शहद का सेवनपेट से सम्बन्धित बीमारियों जैसे अपच डायरिया आदि में आराम मिलता है।
  1.        य भी पढ़े- ना करें ये गलतियां नहीं तो कम उम्र में भी हो सकती है शुगर की बीमारी।
  2.        य भी पढ़े-  सावधान उंगलियां चटकाना हो सकता है खतरनाक
  3.        य भी पढ़े-  साँस की बदबू के कारण और उपाय
  4.       य भी पढ़े-  गर्म पानी के ऐसे लाभ जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे।
  5.       य भी पढ़े-  मुनगा /सहजन /Drumstick है Miracle Tree (जादुई पेड़ 
  6.         भी पढ़े-एलोवेरा (धृतकुमारी) के पौधे के लाजवाब फायदे जानकर चौक जायें
  7.       भी पढ़े-  नारियल पानी के हैरान करने वाले फायदे
  8.       भी पढ़ेसाँस की बदबू के कारण और उपाय
  9.       भी पढ़े-किडनी की सफाई 2 रु में
  10.       भी पढ़ेसफ़ेद बालों से मुक्ति दिला सकते है ये घरेलु नुस्खे।
  11.       भी पढ़े-  मुनगा /सहजन /Drumstick है Miracle Tree (जादुई पेड़ )  
  12.      य भी पढ़े-  गर्दन का कालापन दूर करने का आसान उपाय।
  13.       भी पढ़े-  मुँह के छाले दूर करने के 5 तरीके



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें