शुक्रवार, 17 मार्च 2017

जीभ के रंग से जाने अपनी सेहत का हाल।

अक्सर आपने देखा होगा कि डॉक्टर आपकी जीभ को बहार निकालने बोलते है और उसकी जाँच करते है।वास्तव में जीभ का रंग आपकी कई बीमारियों का पता लगाने में मददगार होता है।आज के इस लेख में हम जीभ के रंग से पता चलने वाली बीमारियो के बारे में जानेंगे।

जीभ के रंग 

1 सुर्ख लाल - सुर्ख लाल जीभ यदि आपकी जीभ का रंग सुर्ख लाल है तो यह बुखार, गर्मी या इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है।

2 पीलापन - पीलापन यदि आपकी जीभ का रंग हल्का पीला पन लिए हुए है तो यह पीलिया ,अनिंद्रा और आयरन की कमी का संकेत हो सकता है।

3 हल्का गुलाबी- यदि आपकी जीभ हल्की गुलाबी है तो घबराने की जरूरत नहीं आप स्वस्थ है।

4. लाल किनारे यदि आपकी जीभ में किनारे का भाग लाल है तो यह आंतो की समस्या बतलाता है।

5. गाढ़ा पीला- जीभ का गाढ़ा पीला होना इन्फेक्शन या पाचन की समस्या को बताता है।

6. अन्य रंग- अन्य रंग की जीभ होने का मतलब है जो दवाएं आप ले रहे है उनसे इन्फेक्शन हो रहा है।

7. सफ़ेद पर्त - जीभ पर मोटी सफ़ेद पर्त आपके बिगड़े पाचन और एसिडिटी की ओर इशारा करती है।

8. लाल जीभलाल जीभ का आगे का हिस्सा लाल होने का मतलब मानसिक परेशानी हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें