मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

टॉयलेट में मोबाइल उपयोग करते है तो सावधान।

आजकल के लाइफस्टाइल में मोबाइल उपयोग की इतनी लत होगई है कि लोग मोबाइल को एक पल के लिए भी दूर नहीं करना चाहते यहांतक की लोग टॉइलट में भी मोबाइल ले जाते हैं।

यदि आप या आपके परिवार में भी कोई ऐसा करते हैं  तो यह लेख आप के लिए भी उपयोगी है ।


वास्तव में टॉयलेट में मोबाइल उपयोग करते समय बहुत से कीटाणु शरीर और मोबाइल के संपर्क में आते है चूंकि हम हाँथों को तो साबुन से साफ़ करते है इसीलिए ये हांथो से दूर हो जाते है किन्तु मोबाइल के माध्यम से ये हमारे साथ हमारे बेडरूम किचन आदि में पहुँच कर बीमारियां फैलाते है और लगातार हमारे और हमारे मोबाइल के साथ साथ यहां वहां फैलते रहते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें